गोनडा ,थाना खरगूपुर का मामला आया सामने प्राथिनी श्रीमती सबिया काफी गरीब कमजोर किस्म की महिला है। जबकि विपक्षी गण काभी बदचलन आवारा गुंडा किस्म व्यक्ति हैं जो आये दिन प्राथिनी की लड़कीयों को हैं छेंड़ते है ।तथा बेइज्जत करने की कोशिश करते हैं। विपक्षीगण द्वारा प्राथिनी उसके भाई नशीम पत्नी के साथ जोर जबरदस्ती करने की दिनांक 24/9/2023 को भी जिस पर थाने पर अपराध संख्या 228।2023 अं धारा 323/504/506 आई,पी,सी,में दर्ज है। मुकदमे को सम्यक धाराओंमेन नहीं लिखा गया । विपक्षी गण के लोग । लाठी, डंडा,आदि लेकर प्राथिनी को मारा पीटा। कट्टा लेकर प्राथिनी को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने खरगोश खाने पर कार्यवाही किया लेकिन वहां पर सुनवाई नहीं किया गया प्राथिनी आकर एसपी कार्यालय पर शिकायत किया । आइए दिखाते हैं इन्होंने क्या कहा। संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।
Related posts
-
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
गोंडा,
गोंडा,फुलवारी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 3 दिन चलने वाले... -
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत हाथरस सादाबाद स्थानीय आगरा रोड स्थित अग्रसेन सेवा सदन...