बलवा कर जानलेवा हमला करने का वांछित गिरफ्तार
रंजीत तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक, 4,9,2022 को थाना खरगूपुर पुलिस ने बलवा व जानलेवा हमला करने के वांछित अभियुक्त श्याम किशोर उर्फ नथुनी शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने अपने परिजनों के साथ मिलकर दिनांक 29.08.2022 को वादी करीमुल्ला पुत्र सुबराती नि0 ग्राम छितौनी थाना कौडिया जनपद गोंडा को बलवा करते हुए मारा-पीटा था तथा जान से मारने का प्रयास किया था। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना खरगूपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. श्याम किशोर उर्फ नथुनी शुक्ला नि0 ग्राम राजाजोत मौजा अनंतपुर थाना खरगूपुर जनपद गोंडा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-226/22, धारा 147,148,149,307,295,342,323,504,506 भादवि थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम
उ0नि0 दूधनाथ चतुर्वेदी मय टीम।