हत्या कर शव को छिपाने की घटना का हुआ खुलासा दो अभियुक्त गिरफ्तार भेजा जेल

हत्या कर शव को छिपाने की घटना का हुआ खुलासा दो अभियुक्त गिरफ्तार भेजा जेल

 

 

रंजीत तिवारी

 

गोंडा दिनांक 16.08.2022 को वादी प्रवीण तिवारी पुत्र रामसेवक तिवारी निवासी ग्राम ककरहवा रनियापुर थाना विशेश्वरगजं जनपद बहराइच द्वारा थाना कौडिया पर सूचना दी गयी कि उसके पिता का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया है। सूचना पर थाना स्थानीय में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु थानाध्यक्ष कौडिया को निर्देशित किया गया था। घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर गहनता से विवेचना की गई तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि वादी मुकदमा द्वारा स्वयं पैसो के लालच में आकर ग्राम घुचुवापुर मौजा कोचवा के अपने एक साथी रामकृपाल पाठक उर्फ बड़कऊ पुत्र रामफेरे पाठक के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी व लाश को छिपाने के उद्देश्य से एक बोरी में लाश को भरकर उसे चादर से ढक कर आर्यनगर नहर पुलिया से फेंक दिया गया था। आज दिनांक 04.09.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर दोनो अभियुक्तगणो को ग्राम रनियापुर ककरहवा मोड़ बहद ग्राम सहजनवा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त रामकृपाल पाठक उर्फ बड़कऊ के पास से हत्या करने के लिये दिये गये 10 हजार रुपयों में से 4600 रुपये व हत्या के बाद लाश छिपाने के समय प्रयोग की गयी मोटर साइकिल व लाश को ढकने के लिये प्रयोग की गयी चादर बरामद कर लिया गया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कौड़िया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण

01. प्रवीण तिवारी पुत्र स्व0 रामसेवक तिवारी निवासी ग्राम रनियापुर ककरहवा थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच।

02. रामकृपाल पाठक उर्फ बड़कऊ पुत्र रामफेरे पाठक निवासी घुचुवापुर मौजा कोचवा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।

 

बरामदगी

01. घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाईकिल।

02. घटना में प्रयुक्त 01 अदद चादर।

03. 4600/- नगद।

 

गिरफ्तार कर्ता टीम

थानाध्यक्ष कौडिया मदनलाल गौतम मय टीम।

Related posts

Leave a Comment