कच्ची रोड से भी अधिक बारिश में धस रहा है इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य 

कच्ची रोड से भी अधिक बारिश में धस रहा है इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य

 

पांच माह पूर्व इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का हुआ था निर्माण

 

छोटी सी बारिश में ही धसने लगी सडके,

 

बहराइच विकासखंड रिसिया के ग्राम पंचायत,गुलरा में पांच माह पूर्व निर्माण की गयी इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य दो तीन बारिश में ही धसने लगी है यह निर्माण कार्य किसी मिटी के रोड जितना भी मजबूत नही, किसी भी कच्ची सडक को बनाने के बाद कम से कम एक वर्ष ठीक ठाक ही रहता है, पर इस ग्राम पंचायत में पांच माह पूर्व निर्माण कार्य मात्र दो तीन बारिश से ही धसने लगी है, इस इंटरलॉकिंग निर्माण कर्य का जो उद्देश्य ग्रामीणो को किचड से बचाव राहत के लिए किया गया था, पर निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार के कारण ग्रामीणो के प्रति जो सकारात्मक विचार किये गये थे वो सब धरे धरे रह गये और फिर ग्रामीण इंटरलॉकिंग निर्माण होने क बावजूद भी किचड में चलने के लिए मजबूर है, गुलरा निवासी ने ग्राम प्रधान के खौफ से नाम ना छापने के शर्त में इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य की फोटो को भेजते हुए माननीय मुख्य मंत्री जी से जांच करवाने की गुहार लगाया है

 

 

रिपोर्ट सुमन राय

Related posts

Leave a Comment