*लखनऊ कैसरबाग बस अड्डे पर जाम की सम्सिया एक तरफ पुलिस चौकी के बराबर में टगा बैनर सूचना देता हुआ नजर आ रहा है पर वहीं दूसरी तरफ ट्राफिक बढ़ाने का काम बस ड्राइवर कर रहे हैं बीच रोड पर खड़ा कर रहे हैं बसों को और पीछे और सामने लगने दें रहे हैं कोई फर्क नहीं पड़ता है परिवहन* विभाग के अधिकारी को नहीं दिखाई देती जाम की सम्सिया बीच रोड पर बसों को खड़ा करके करते हैं सवारी कर इन्तजार वहीं ई रिक्शा चालक टैम्पो चालक इनपर ,योगी अदित्य नाथ जी क्यू नही शिकंजा कस रहे क्यूं बक्श रहे ई रिक्शो की जरा सी लापरवाही के कारण जाती है कितने मरीजों की जान,
*अब देखना ये क्या अब योगी आदित्यनाथ जी कसेगे इन जाम की सम्सिया को बढ़ाने वाले ई रिक्शा चालको पर*
*लखनऊ से नबी अहमद इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल*