गोंडा ,

गोंडा ,रविवार गोंडा जनपद के वामपंथी दलों जिसमें भारतीए कम्यूनिस्ट पार्टी, भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी व भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी के पदाधिकारियों की बैठक भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी कार्यलय सुभाषनगर में किया गया जिसमें सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से जनवादी आन्दोलन को विकसित करने के लिए
*वामपंथी लोकतांत्रिक दलों की समन्वय समिति* जनपद गोंडा का गठन किया गया। समिति में सीपीआई के जिला सचिव ईश्वर शरण , कृष्णकांतधर व रघुनाथ सीपीआईएम से जिला सचिव कौशलेंद्र पांडेय स्वामीनाथ व के पी प्रसाद तथा सीपीआई एमएल से जिला प्रभारी जमाल ख़ान अन्य सहित लोग मौजूद रहे । संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।

Related posts

Leave a Comment