व्यास पूजन एवं पूर्णाहुति के साथ हुआ कथा का समापन…
श्रीमद् भागवत कथा में हुआ श्री कृष्णा-रूकमणी का विवाह…
गोंडा ,रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में चल रहें श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में मंगलवार को नैमिषारण से आये कथा व्यास आचार्य श्री धनंजय जी महराज द्वारा कथा के माध्यम से श्री कृष्णा – रूकमणी का विवाह की लीला दिखाईं गई। कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण- रूकमणी के विवाह पर श्रोताओं ने खूब नृत्य किया और खूब बधाई बांटी। कथा में इसके अलावा महारास लीला, उद्धव गोपी संवाद,श्री सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, व्यास पूजन के साथ कथा का विश्राम हुआ। और कार्यक्रम की समाप्ति हुई। ये कार्यक्रम महावीर प्रसाद प्रमोद कुमार द्वारा किया गया था। कथा के समापन पर आरती हुई उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के समापन पर आज कथा व्यास जी से आयोजक द्वारा सभी सम्मानित व्यक्तियों का सम्मान भी किया गया।इस दौरान विजेन्द्र सिंघल, प्रमोद सिंघल, विमलेश सिंघल,महेश सिंघल,राज कुमार अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,श्याम सिंघल, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, सचिन सिंघल, संजय सिंघल,कमलेश सिंघल, सुमित्रा देवी, द्रोपती देवी, सुनीता सिंघल ,प्रेमलता सिंघल ,मोहिनी सिंघल, सुप्रिया सिंघल, सुलोचना सिंघल,राधा सिंघल,अनीता सिंघल, सरिता सिंघल,रितु अग्रवाल,श्रुति,कोमल, मानसी, प्रिया,अमिता, विजेता, कीर्ति, हिना, विनीता,दीक्षा, संध्या ,गरिमा , सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहीं। संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।