गोण्डा, अटल आवासीय विद्यालय सिसवा मनकापुर का लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वाराणसी से सजीव प्रसारण के माध्यम से बटन दबाकर किया गया आपको बताते चलते हैं की अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण लगभग 1,115 करोड़ रूपए की लागत से किया गया इससे पहले छात्र छात्राओं से संवाद भी किया गया इस दौरान मुखमंत्री भी मौजूद रहे प्रत्येक विद्यालय का निर्माण लगभग 10से15 एकड़ छेत्र में किया गया है वही छात्रों के समग्र विकास को ध्यान में और खेल के मैदान मनोरंजन गतिविधियों के लिऐ एक सभागार छात्रा वास परिसर मेस और कर्मचारियों के लिए आवासीय फ्लैट की सुविधा भी दी गई है और साथ में बताते हुऐ चलते हैं साथ में भाजपा सरकार की योजनाओं को गोण्डा जिले की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सरकार की योजनाओं को जिले में योजनाओं को तेजी से गति दिया है । संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...