स्वतंत्रता सेनानी किशनलाल पंवार की स्मृति में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
बागपत के सुन्हैड़ा गांव में आजाद हिन्द फौज में सेवा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय किशनलाल पंवार जी की स्मृति में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में बागपत के जिला कृषि अधिकारी बाल गोविन्द यादव व सुभारती हास्पिटल मेरठ के डाक्टर अनुराग तोमर ने मुख्य अतिथि, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, निवा बूपा के ब्रांच मैनेजर अंकित, विद्यादेवी पब्लिक स्कूल बसी के प्रधानाचार्य सतीश कौशिक, खेकड़ा व बागपत के प्रसिद्ध डेन्टल सर्जन डा मनीष, सतपाल दरोगा बसी, स्वतंत्रता सेनानी इन्द्रदेव बसी, जगमोहन शर्मा बागपत, राजदीप बालियान शुगर मिल बागपत व सुभारती हास्पिटल मेरठ के पीआरओ प्रदीप ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों, समाज में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले विभिन्न धर्म व जातियों के वृद्धजनों एवं खेल प्रतिभाओं को आयोजकों और अतिथियों द्वारा माला व पगड़ी पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व स्वर्गीय चौधरी किशन लाल पंवार स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया। समारोह में सुमित, अनमोल, शिवम, चेतन, कृष्णा, अर्जुन, रमन, मोनू, मधुर, देवांश, कन्हैया, वीर, अंकित, अंशिका, रिया, रूचि, साक्षी, अंजली, निधि, पीयूष पंवार, धर्मवीर शर्मा, ओमप्रकाश, रतिराम, मास्टर लक्ष्मण, विरमानन्द, बिरमे, राममेहर, मोहम्मद सद्दीक, सुखपाल, बलजोर, लक्ष्मण सहित अनेकों लोगों को सम्मानित किया गया। समारोह में आये अतिथियों ने शानदार आयोजन के लिए समारोह के आयोजकों चन्द्रपाल सिंह पंवार, महावीर सिंह, सतपाल सिंह, महिपाल सिंह की जमकर सराहना की। आयोजकों ने समारोह के सफल आयोजन के लिए विशेष सहयोगी अनिल कुमार प्रजापति, देवेन्द्र शर्मा, गंगाशरण शर्मा सहित समस्त ग्रामवासियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लाला अर्जुन, राजकुमार प्रधान, विनोद प्रधान, बिरम साबरा, सुदर्शन गंगाजल, विरेन्द्र सुखबीर गोविन्द, रणबीर मोहक, ओमसिंह, यशपाल, बिजे नरेन्द्र, जशवीर अतर सिंह, रामकुमार, धर्मपाल नौबत, शिवकुमार बल्ले, जयभगवान, जशबीर खुशी, करणसिंह हरकेश राजा, कंवरपाल बलबीर, सुरेन्द्र, कंवरपाल सरदार प्रधान सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।