*स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया*
जिला संवाददाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देेशन में स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से दिनांक 12.08.2023 को जनपद के समस्त थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की गई। साथ ही एन्टी साबोटेज चेक टीम खीरी द्वारा भी शहर के प्रमुख होटलों, ढाबों, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन आदि पर सघन चेकिंग की गई तथा भवन के आस पास खड़े वाहनों को भी चेक किया गया।