आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शहीदों को याद कर उनके चरणों में अर्पित किए पुष्प
जिला संवाददाता तुषार शुक्ला
गोला गोकर्णनाथ।नगर पालिका परिषद, गोला गोकर्णनाथ में पालिकाअध्यक्ष विजय कुमार शुक्ल ‘रिंकू’ ने भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहद् मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अन्तर्गत स्वतन्त्रता संग्राम स्थलों/शहीद स्मारक कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी कुम्भी गोला पर स्थानीय बैण्ड वादन से देशभक्ति गीत की धुन पर सभी शहीदों को याद कर उनके चरणों में पुष्प अर्पित किये गये। पालिकाध्यक्ष विजय कुमार शुक्ल ‘रिंकू’ ने शहीदों के बलिदान को बताकर लोगो को देश के प्रति जागरूक किया एवं भारत माता की जय के नारे लगवाये।उक्त अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रोहन मिश्र, कुंभी मंडल अध्यक्ष रविन्द्र कटियार, प्रवीण दुवे पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार वर्मा, पालिका सदस्य राजेश वर्मा, धर्मेन्द्र तिवारी, रियाजुद्दीन, इजरान अहमद, शब्बन खान, धर्मेन्द जायसवाल, सुरेश जायसवाल, धर्मेन्द्र बाल्मीकि, धर्मेन्द्र तिवारी, मोहित कनौजिया, अमित श्रीवास्तव, मोहित गिरि, वैभव त्रिपाठी, अवधेश कुमार, दिलीप कुमार, सुधीर कुमार, राजकुमार, नरेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, लवकुश अवस्थी, विजय मिश्रा, सुनील शर्मा, धीरज बाजपेई आदि पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।