बहराइच जिले में 100श्रमिक बच्चियों को ,आजादी के अमृत काल पर, सदभावना के तत्वाधान में ,जिले की जनप्रिय जिलाधीश *हर घर तिरंगा*

बहराइच जिले में 100श्रमिक बच्चियों को ,आजादी के अमृत काल पर, सदभावना के तत्वाधान में ,जिले की जनप्रिय जिलाधीश *हर घर तिरंगा*अभियान को जमीनी स्वरूप देने के लिए ,मजदूर बच्चियों को तिरंगा , कॉपी,पेन,फल व मिष्ठान देकर,संदेश देंगी कि * सरकार सबके लिए but सबसे पहले निर्बल के लिए*।रोटरी क्लब इस कार्य क्रम को जहां स्वरूप देगा वहीं जिले के सभी १४ ब्लाकों के सदभावना अध्यक्षों को , वहां के श्रमिकों ने १/ देकर चाहा है कि *श्रमिकों की भावनाओं का सम्मान रखते हुए,श्रमिकों द्वारा अपने DM को दिए जा रहे झण्डे को ही,15अगस्त को जिलाधीश कलेक्ट्रेट पर फहराएं। इस हेतु सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने श्रमिक अंश को ,सदभावना संस्था की ,आजादी महोत्सव की इंचार्ज श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव को सौंपा है, श्रीमती श्रीवास्तव ने खादी भंडार बहराइच से आज झण्डे को प्राप्त भी कर लिया है।14अगस्त को श्रीमती श्रीवास्तव इस राष्ट्र ध्वज को,श्रमिकों की ओर से अपनी जनप्रिय जिलाधीश को सौपेंगी।

Related posts

Leave a Comment