*दिन भर की बड़ी खबरें*

*दिन भर की बड़ी खबरें*

 

सीतापुर- भांजे ने मामा की गला रेतकर की हत्या, धारदार हथियार से गला रेतकर की हत्या, कोल्डड्रिंक्स पिलाने को बुलाया था भांजा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रेउसा के खुरवलिया-जमौली इलाके का मामला।

 

लखनऊ- गुडंबा क्षेत्र में महिलाओं ने किया हंगामा, गायत्री शक्ति पीठ कुर्सी रोड के पास हंगामा, हंगामे के चलते लगा जाम, भारी भीड़ इकट्ठा।

 

हरदोई- चूल्हे की आग ने गांव में मचाई तबाही, महिला समेत 5 मवेशियों की जलने से मौत, आग में 2 लोग गंभीर रूप से झुलसे, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू, अरवल थाना के अदनिया गांव की घटना।

 

बागपत- राशन लेने आए दबंग ने डीलर पर ताना तमंचा, राशन न देने पर जान से मारने की दी धमकी, राशन डीलर के घर के बाहर दबंग CCTV में कैद, बड़ौत कोतवाली के हिलवाड़ी गांव की घटना।

 

जौनपुर- 37 बीघा जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया, भूमाफियाओं ने तालाब की जमीन कब्जाई थी, SDM, तहसीलदार, राजस्व टीम ने की कार्रवाई।

 

एटा- प्राथमिक स्कूल में 2 शिक्षकों में जमकर बवाल, एक शिक्षक ने दूसरे शिक्षक पर फायरिंग की, स्कूल में अटेंडेंस लगाने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस मामला दर्जकर घटना की कर रही जांच, मलावान थाने के प्राथमिक विद्यालय का मामला।

 

सीतापुर- नाले में युवक का शव मिलने से हड़कंप, कल रात में नशे में नाले में गिरा था युवक, 20 घंटे बाद नाले में उतराया युवक का शव, सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र का मामला।

 

दिल्ली- जहांगीरपुरी हिंसा में एक और गिरफ्तारी, हथियार सप्लाई करने वाला हुआ अरेस्ट, गुलाम रसूल को पुलिस ने अरेस्ट किया, सोनू शेख को हथियार देने का है आरोप, हिंसा में अबतक 25 लोगों की गिरफ्तारी।

 

फतेहपुर- गैस कटर में रिसाव के चलते हुआ विस्फोट, विस्फोट में 4 मजदूर झुलसे,3 की हालत नाजुक, जिला अस्पताल से कानपुर किया गया रेफर, धागा फैक्ट्री में कबाड़ काटते समय हादसा, मलवा थाना क्षेत्र में है स्प्रिंग यूनिट फैक्ट्री।

 

गाजियाबाद- नगम निगम की जमीन के अवैध कब्जा हटा, 8.80 करोड़ की जमीन कब्जामुक्त कराई गई, अवैध रुप से हो रही प्लॉटिंग ध्वस्त की गई, हिंडन विहार में भी 2 मकानों को ध्वस्त किया।

 

दिल्ली- पंचायती राज दिवस पर पीएम जाएंगे जम्मू कश्मीर, जम्मू के लोगों के साथ मनाएंगे पंचायतीराज दिवस, पीएम मोदी जम्मू एयरपोर्ट से सीधे पल्ली गांव जाएंगे, देशभर की 700 पंचायतों को पीएम करेंगे संबोधित।

 

बुलन्दशहर- BDA ने 2 अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर, सिकंदराबाद रोड के पास अवैध कॉलोनी ध्वस्त की, गुलावठी पुल के पास कॉलोनी पर चला बुलडोजर, BDA ने बुलडोजर से जमींदोज किया अवैध निर्माण।

 

आजमगढ़- गरीब का आशियाना उजाड़ने पर कार्रवाई, दबंगों ने जेसीबी से गरीब का उजाड़ा था घर, SP ने एसओ रानीकी सराय को किया सस्पेंड, रानी की सराय के दरोगा को भी किया सस्पेंड, एसओ और दरोगा की लापरवाही पर एक्शन, SP के आदेश पर आरोपियों की हुई गिरफ्तारी।

 

गाजियाबाद- जीडीए के भ्रष्टाचार पर सीएम योगी का हंटर, साहिबाबाद में तैनात GDA जेई को किया निलंबित, अवैध बिल्डिंग के निर्माण के चलते हुई कार्रवाई, बिना नक्शे के अवैध बिल्डिंग का हुआ था निर्माण, मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर दी जानकारी।

 

लखीमपुर- तेज़ रफ़्तार ट्रक ने महिला को रौंदा, हादसे में महिला का शरीर टुकड़ों में बंटा, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया, सदर थाना के महेवागंज में हुआ हादसा।

 

संभल- थ्रेशर की चपेट में आने से महिला की मौत, गेहूं की कताई करते समय हुआ हादसा, परिजनों ने शव का नहीं कराया पोस्टमार्टम, जुनावई थाना के मड़कावली गांव का मामला।

 

पीलीभीत- पिकअप और बाइक में जोरदार भिड़ंत, हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, पिकअप सवार दर्जनभर श्रद्धालु घायल, घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती, पूर्णागिरि दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु, पीलीभीत के माधौटांडा थाने का मामला।

 

दिल्ली- जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा का मामला, सोनू शेख की 4 दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर, रोहिणी कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, गोली चलाने के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी।

 

बस्ती- दबंग ग्राम प्रधान ने तालाब पर किया कब्जा, तालाब में मिट्टी डालकर कर रहा कब्जा, मामले में हाईकोर्ट में 9 मई को है सुनवाई, राजस्व और खनन विभाग की मिलीभगत, अधिकारी मामले में नहीं कर रहे कार्रवाई, गौर थाना क्षेत्र के केसरई गांव का मामला।

 

आजमगढ़- गरीब का आशियाना उजाड़ने पर कार्रवाई, दबंगों ने जेसीबी से गरीब का उजाड़ा था घर, SP ने एसओ रानीकी सराय को किया सस्पेंड, रानीकी सराय के दरोगा को भी किया सस्पेंड, एसओ और दरोगा की लापरवाही पर एक्सन, SP के आदेश पर आरोपियों की हुई गिरफ्तारी।

 

पीलीभीत- 2 बच्चों के साथ थाने पहुंची पीड़ित महिला, महिला ने शराबी पति के खिलाफ दी तहरीर, दोस्तों से संबंध बनाने का बना रहा था दबाव, शिकायत के बाद पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, गजरौला थाने के भूडा सरैदा गांव का मामला।

 

औरैया- भीषण आग पर घंटो बाद पाया गया काबू, एसपी अभिषेक वर्मा खुद बचाव कार्य में जुटे, गेहूं की फसल को इकठ्ठा करते आए नजर, अयाना थाना क्षेत्र में लगी थी भीषण आग, नुकसान के आंकलन के लिए 4 टीमें गठित, डीएम ने 24 घंटे में रिपोर्ट भेजने को कहा।

 

जौनपुर- राजस्थान में नौकरी करने गए युवक की मौत, ग्रामीणों ने शव रखकर हाइवे किया जाम, पुलिस ने शव को किनारे रखकर जाम खुलवाया, जफराबाद थाना के जगदीशपुर चौराहे का मामला, फराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर चौराहे का मामला।

 

कानपुर- लापरवाही बरतने पर एक्शन में दिखी डीएम, स्वास्थ्य अधिकारी का रोका 1 दिन का वेतन, नलकूप विभाग के एक्सईएन का रोका वेतन, लापरवाही बरतने पर लेखपाल को लगाई फटकार, भीतरगांव ब्लॉक के 6 गांवों में लगाई चौपाल, चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं।

 

बदायूं- मारपीट में घायल व्यक्ति की अस्पताल में मौत, परिजनों ने शव रखकर थाने का किया घेराव, मौत के बाद परिजन तहरीर लेकर थाने पहुंचे थे, पुलिस के तहरीर लेने से मना करने पर किया घेराव, फैजगंज बेहटा थाने के सैडोला में हुआ था झगड़ा।

 

लखनऊ-0 दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद अलर्ट, पुराने लखनऊ में ड्रोन से परखी सुरक्षा व्यवस्था, सआदतगंज पुलिस ने इलाके में किया मार्च, ड्रोन कैमरे से सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, रमजान में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील।

 

बुलन्दशहर- डीएम के आदेश पर 7 ग्राम सचिव निलंबित, विकास कार्यों में अनियमितता करने पर कार्रवाई, 4.89 लाख रुपए का किया था अवैध भुगतान, अवैध भुगतान करने पर 7 ग्राम सचिव सस्पेंड, डीपीआरओ ने 7 ग्राम सचिवों को किया सस्पेंड।

 

चंदौली- गेहूं के खेत में संदिग्ध हालत में लगी आग, आग से गेहूं की 20 बीघा फसल जलकर राख, ग्रामीणों ने मेहनत के बाद आग पर पाया काबू, बबुरी थाना के नौगरहा गांव का मामला.

 

बाराबंकी – पंखा खराब होने से भीषण गर्मी में पढ़ाई, भीषण गर्मी में पढ़ाई करने को मजबूर बच्चे, प्रधानाध्यापक ने कहा 2 पंखे हुए चोरी, दरियाबाद पूरेडलई प्राइमरी स्कूल का मामला।

 

कासगंज- युवती हत्याकांज का पुलिस ने किया खुलासा, पिता-पुत्र ने गला दबाकर की थी निर्मम हत्या, शव को पत्थरों से बांधकर काली नदी में फेंका, पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार, कोतवाली सदर के कानर खेड़ा गांव का मामला।

 

दिल्ली- देश में पटाखों की बिक्री, खरीद पर बैन की मांग, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 26 जुलाई के लिए टली, अवैध पटाखा निर्माण पर सख्ती की मांग की।

Related posts

Leave a Comment