कप्तान साहब यहां तो खुलेआम हो रही दबंगइ गरीब के जमीन पर कब्जा कर दबंग दे रहा खुली चुनौती
रंजीत तिवारी
गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में दबंगों की बाढ़ सी आ गयी है यह एक दूसरों के जमीन पर हावी बने हुएं हैं कब किसका जमीन कब्जा कर लें यह किसी को भी पता नहीं है इसी तरह एक और वाक्य जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत से उभर कर आया है क्षेत्र स्थित मोहल्ला राधाकुंड निवासी मोहम्मद इरफान पुत्र स्व, नूरूल इस्लाम को किराये पर प्लाट देना महंगा पड़ गया आरोप है कि शातिरबाज किरायेदार मोहम्मद सलीम ने पीड़ित के स्व, पिता नूरुल इस्लाम से मात्र 11महीने के लिए किराये पर प्लाट लिया सहित निर्धारित किराया 8000 रु,माहवार के दर से तंय हुआ था परन्तु किरायेनामे में लिखी गयी अधिक समय बीत जाने पर भी दबंग शातिरबाज सलीम पीड़ित के प्लाट को स्थानीय पुलिस के मेहरबानी से हड़प कर एक दबंगई का जीता जागता सबूत दे रहा है इतना ही नही सुलहनामे में उक्त दबंग ने यह भी कहा था कि एक माह के अन्दर हम अपनी गैरेज से सम्बन्धित सामानों को हटा लेंगे परंतु सुलहनामे का कागजात भी इस दबंग के आगे बौना साबित हो रहा वहीं जब नगर कोतवाल राकेश सिंह से बात की गयी तो उन्होंने यह कहा है कि दबंगों दो्रा दूसरों की जमीन को कब्जा करना आम बात हो गयी पीड़ित से बता दो कि वह न्यायालय जाये