*एल्गिन ब्रिज पर सरयू लाल निशान* *पार,सात सेमी ऊपर बह रही नदी*
*बहराइच । पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सरयू नदी का जल स्तर एल्गिन ब्रिज पर लाल निशान को पार कर गया है*
*रविवार शायं छः बजे एल्गिन ब्रिज पर सरयू नदी का जल स्तर 106.146 रिकार्ड किया गया।जो खतरे के निशान से सात सेमी ऊपर है। पिछले चार घण्टे में सरयू नदी तीन सेमी प्रति घण्टा की रफ्तार से बढी है।*
*एल्गिन ब्रिज पर खतरे का निशान 106.07 है। नदी के खतरे के निशान पार कर जाने और लगातार बढ रहे जल स्तर से नदी के निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है*