*एक हजार से लेकर पांच हजार के बीच तथा ट्रैक्टर ट्राली 20 से 30 के बीच में शिव है भक्तों का उमड़ा भीड़ कावंड़ियों के जत्थे पर मिहींपुरवा में हुई पुष्प वर्षा। विभिन्न स्थानो पर हुआ कावंड़ यात्रा का स्वागत*
*बाबा बूढ़ेश्वर पर जल चढ़ाने को उमड़ा कांवड़ियों का जन सैलाब भोलेनाथ भक्ति लाखों की संख्या में बोलबम जयकारों के साथ एवं डीजे पर उनके साथ में चलते रहे कांवरिया एवं शिव भक्त लोग आए हुए तथा*
**रिपोर्टर सुमन राय*#
नगरपंचायत मिहींपुरवा की ओर से हुआ पुष्प वर्षा कार्यक्रम। विधायक प्रतिनिधि संग नगरपंचायत के अध्यक्ष व सभासद रहे मौजूद
मिहींपुरवा/बहराइच- मोतीपुर बहराइच श्रावण मास के पवित्र सोमवार को ऐतिहासिक और प्राचीन बूढ़ेश्वर नाथ शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्त गए हुए बढ़िया कलां बारुहा रामपुर धोबियाहार बवानियापुर पंडितपुरवा गिरिजापुरी बैराज में घाघरा नदी को गंगा मैय्या मानकर हज़ारों कावड़ियों ने जल भरकर यात्रा शुरू कर दी है लगभग पछत्तर किलोमीटर की इस यात्रा में भोले के भक्तों ने डी जे की धुन पर थिरकते हुए और बोल बम के नारों के साथ कतर्नियाघाट वन्यजीव अभ्यारण्य को पार किया।
भक्ति भाव में सराबोर कावंड़ियों ने जब मोतीपुर होते हुए मिहींपुरवा नगर पंचायत में प्रवेश किया तो मिहींपुरवा चौराहे पर कावंड़ यात्रा का स्वागत मिहींपुरवा नगरपंचायत की ओर से पुष्प वर्षा के साथ किया गया इस पुष्प वर्षा कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल एवं नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र मदेशिया और साथी सभासदों के साथ अन्य हिन्दू संगठनों ने कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की।
इसके अलावा कावड़ियों के स्वागत में जगह जगह पानी और बिस्कुट की व्यवस्था की गयी। कावड़ियों के विश्राम हेतु मंडी समिति मिहींपुरवा में व्यवस्था की गयी। कस्बे के व्यापारी राजू गुप्ता की ओर से कावड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे बुजर्ग भी शामिल हुए।
यह कांवड़़ यात्रा शिवपुर ब्लाक के रामपुर स्थित ऐतिहासिक और प्राचीन बूढ़ेश्वर नाथ शिवलिंग का जलाभिषेक करेगी।
सुबह के मुखिया योगी आदित्यनाथ महाराज द्वारा गणेश आसन एवं कांवरिया शिव भक्तों का सुरक्षा एवं जलपान खान की व्यवस्था स्वागत एवं देखते हुए आदेश का पालन करते हुए कड़े प्रबंध थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम को चप्पे-चप्पे पर तैनात साथ ही दलबल एवं सुरक्षा को देखते हुए उपस्थित रहे उप निरीक्षक अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी मिहींपुरवा उपनिरीक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल रामानंद यादव हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार सिंह कांस्टेबल प्रमोद यादव कांस्टेबल अनिल यादव कांस्टेबल अभिषेक चौरसिया कांस्टेबल लवकुश कुमार कांस्टेबल विनय पटेल किया गया थाना खैरीघाट कमल चतुर्वेदी के नेतृत्व में दल बल के साथ उपस्थित रहे