जनपद लखीमपुर खीरी से इस वक्त की बड़ी खबर
विकासखंड बिजुआ ग्राम पंचायत गोविंदापुर, ग्राम भूपपुरवा, पोस्ट अम्बारा, खीरी,
हम आपको बता देंगे सावन माह के शुभ दिन भगवान शिव शंकर की कावड़ यात्रा निकाली गई या कावड़ यात्रा ग्राम पंचायत गोविंदा पुर से पहली बार निकाली गई है जिसमें आप देख सकते हैं काफी ज्यादा संख्या में शिव भक्त उपस्थित हुए हैं और कावड़ यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और आप देख सकते हैं जो कावड़ लेकर जा रहे छोटे बड़े भक्त हैं उनके परिजन उनको विदा करते हुए काफी दूर तक घर से साथ में जा रहे हैं और यह थोड़ी दूर पर जाकर वापस चले आएंगे और शिव भक्त कावड़ लेकर शिव दरबार में चले जाएंगे इस कावड़ यात्रा में 40 लोग कांवर लेकर जा रहे हैं यह लोग पैदल कांवर यात्रा लेकर गोला गोकरण नाथ जाएंगे और वहां पर छोटी काशी गोला में भगवान शिव शंकर के ऊपर जल अभिषेक करके वापस अपने-अपने घर लौटेंगे हम आपको बता दें कि कावड़ यात्रा के अध्यक्ष संजय राज वो वह राम आसरे वह अन्य लोग कावड़ यात्रा की देखरेख करते हुए पीछे पीछे जाएंगे तो
आप देख रहे हैं इंडिया एक्सप्रेस जिला लखीमपुर ब्यूरो चीफ देवेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट