इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल क्राइम ब्यूरो नबी अहमद
गुरुजी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी,प्रभारी जी, आज लखनऊ में लोकसभा के चौक के घंटाघर में कर्ज मुक्त अभियान के बारे में लोगों को pumplate देकर जागरूक किया गया।वहाँ पर ड्यूटी पर कार्यरत पुलिस कर्मियों को भी अभियान की जानकारी दी गई।आज के अभियान में सौरभ वर्मा भारतीय, विनय देवराज भारतीय, शालिनी वर्मा उपस्थित रहे।