35वीं वाहिनी पीएसी महानगर में उच्च माध्यमिक

35वीं वाहिनी पीएसी महानगर में उच्च माध्यमिक विद्यालय ने मनाया 9 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
लखनऊ, नौवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय ने पीएससी 35 वीं वाहिनी महानगर के मैदान में उत्साह के साथ मनाया योग दिवस। खंड शिक्षा अधिकारी जोन -3 प्रमेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में प्रभारी इंचार्ज अध्‍यपिका बुशरा नईम तथा स्कूल की सभी शिक्षिकाओं के सहयोग से आयोजित योग शिविर में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग प्रशिक्षक ख्वाजा तारिक हसन स्कूल के 50 से अधिक बच्चों को योग कराते हुए योग की महिमा बताई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्र,योग प्रशिक्षक ख्वाजा तारिक हसन तथा पत्रकार एसोसिएशन के लखनऊ महासचिव जितेश श्रीवास्तव व भाजपा नेता गौरव अवस्थी को बुके तथा स्मृति चिन्ह देकर योग सम्मान से सम्मानित किया गया। योग शिविर में 50 से अधिक बच्चों ने योगाभ्यास किया।

 

*लखनऊ से नबी अहमद अतुल साहू की रिपोर्ट इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल*

Related posts

Leave a Comment