*कुसमी सहकारी बैंक में पदभार सम्भालते ही ब्रान्च मैनेजर रामायण प्रसाद मिश्रा ने ली कर्मचारियों की क्लास।*
अमित श्रीवास्तव।
सीधी जिले के कुसमी जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक शाखा कुसमी ब्रान्च मैनेजर का
का पदभार संभालते हुए रामायण प्रसाद मिश्रा ने वैकं कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ऋण माफी योजना, पेंशन हितग्राहियो को बैंक पहुंचते ही उन्हें समय पर पैसे का भुगतना करना, बैंक एवं समितियां समय पर खोलकर उपस्थित रहना समय अवधि तक उपस्थित रहकर किसानो को शासन की योजना की जानकारी देना लाभ देना एवं किसानों की समस्या पर तत्परता से काम करना,उचित मूल्य दुकान की व्यवस्था दुरस्त करने जैसे निर्देश दिए गए हैं। बतादे शाखा प्रबंधक कुसमी ब्रांच मैनेजर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शासन की योजना का लाभ किसानों को मिलेगा और समय का ध्यान रखते हुए ब्रांच संचालित होगा कोई भी किसान अपनी समस्या एवं बैंक संबंधी कार्य समय पर पहुंचकर करा सकते हैं।