चूल्हे की चिंगारी से गरीब के आशियाने में लगी आग जिससे समस्त संसाधन जलकर हुआ खाक गरीब हुआ दाने-दाने को मोहताज
इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत बिशुनपुर संगम से जुड़ा हुआ है यह वाक्य
क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी
गोंडा चूल्हे की चिंगारी से गरीब के आशियाने में लगी आग जिससे समस्त संसाधन जलकर हुआ खाक गरीब हुआ दाने-दाने को मोहताज वैसे यह वाक्य इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत बिशुनपुर संगम स्थित बैजनाथ पुरवा का है जहां मंगलवार दोपहर करीब 2:00 बजे चूल्हे की चिंगारी ने एक गरीब के आशियाने को जलाकर खाक कर दिया अग्नि पीड़िता राज देई ने समाचार पत्रों के माध्यम से यह बताया है कि वह दोपहर करीब 2:00 बजे चूल्हे पर खाना पका रही थी कि अचानक चूल्हे से निकली हुई चिंगारी ने उसके आशियाने को जलाकर खाक कर दिया पीड़िता का कहना है कि फूस की झोपड़ी में रखें लगभग सभी संसाधन जलकर खाक हो गया यहां तक गेहूं और चावल भी राख में तब्दील हो गई मेहनत मजदूरी से कमाई गई नगदी जिससे पीड़िता फूस की जगह टीन रखवाने का सपना देख रही थी परंतु वह भी अधूरा रह गया इस भीषण आग की लपटों ने नगदी ₹15000 अपने चपेट में ले लिया पड़ताल के मुताबिक अग्नि पीड़िता के पति रंगीले के अलावा उसके चार छोटे छोटे बच्चों का गुजारा इसी झोपड़ी में चल रहा था पति रंगीले से बात करनी चाहिए परंतु नहीं हो पाई वह फूट-फूट कर रोने लगा कहने लगा कि पूरा दिन मेहनत मजदूरी करता हूं तब जाकर पूरे परिवार का भरण पोषण चलता है अब हम अपने परिवार का जीविका चलाएं या रहने के लिए आशियाना बनाएं कुछ समझ में नहीं आ रहा है गांव के उचित दर विक्रेता महाराज दीन तिवारी अग्नि पीड़िता की मदद में आगे आए गेहूं और चावल देकर और मदद करने की बात कही है
वही इस बाबत कानूनगो बैकुंठ नाथ तिवारी से बात की गई तो उन्होंने जांच उपरांत इस गरीब की मदद करने की बात कही है