इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़/उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच के/विकासखंड रिसिया में आज विभिन्न स्थानों पर तेज बारिश हो रही है मिली जानकारी के अनुसार आपको अवगत करा दें कि बीते कुछ महीनों से बरसात ना होने के कारण किसानों के चेहरे की चमक खत्म हो चुकी थी यहां तक ग्रामीण इलाकों में नलकूप भी अब पानी देने से जवाब दे रहे थे चारों तरफ तरह-तरह मचा हुआ था लोगों ने बरसात ना होने से दुखी होकर इंद्रदेव की प्रशंसा को लेकर जगह-जगह पूजा पाठ भी शुरू कर दीया था चारों तरफ इस समय श्री राम नाम का जय घोष सुनाई दे रहा था उसी कर्म में आज परमात्मा परमेश्वर की असीम अनुकंपा से लोगों की पुकार उन तक पहुंची और झमाझम शुरू हो गई बारिश ने चारों तरफ खुशहाली की लहर दौड़ा दी है मिली जानकारी के मुताबिक जनपद बहराइच के विभिन्न स्थानों पर तेज बारिश हो रही है जिसमें लोग प्रफुल्लित होकर होकर श्री राम नाम का जय घोष यही नहीं सभी समुदाय के लोग अपने अपने दीन धर्म के अनुसार पूजा अर्चना कर रहे हैं। बबलू भैया संवाददाता बहराइच
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...