*आज खीरी आएंगी महिला आयोग सदस्य अंजू प्रजापति*
*20 को कलेक्ट्रेट में महिला जनसुनवाई, 21 को गोला में चौपाल*…….
लखीमपुर खीरी : उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति 20 जुलाई को दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रही। उक्त आशय की जानकारी डीपीओ संजय कुमार निगम ने दी।उन्होंने बताया कि आयोग की सदस्य 20 जुलाई को सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में महिला जन सुनवाई करेंगी, जिसमें कोई भी पीड़ित, शोषित महिला अपनी शिकायत दर्ज कराकर निदान करा सकती है। जनसुनवाई में सीएमओ, एसडीएम सदर, सीओ सदर, थाना प्रभारी महिला थाना मौजूद रहेंगे। 21 जुलाई को गोला तहसील के कृषक समाज इंटर कॉलेज में उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति की अध्यक्षता में मिशन शक्ति फेज-4.0 के तहत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता चौपाल आयोजित होगी।……..