बहराइच जिले के ब्लाक हजूरपुर की* सदभावना संस्था* अपने ब्लाक अध्यक्ष अभिनव त्रिपाठी (प्रधान प्रतिनिधि बेहड़ा) के नेतृत्व में ,मित्र पुलिसिंग के पर्याय वाची,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री केशव कुमार चौधरी IPS का 26जुलाई को *बेहडा कार्यालय परिसर* पर सैकड़ों नर नारियों द्वारा **नागरिक अभिनंदन* करेगी।।
इस अवसर पर श्रमिकों की चौपाल में श्रम प्रवर्तन अधिकारी ,श्रमिक कल्याण योजनाओं पर तफ्सील से चर्चा करेंगे और श्रमिक पंजीयन होंगे, किशोर क्लब के जिला समन्वयक ,आज के दौर में किशोर ,किशोरी क्लबों की महत्ता पर प्रकाश डालेंगे। 51पियर एजुकेटर किशोरियां SP से मिलकर, अपने सामाजिक कार्यों की जानकारियां देंगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जी, श्रमिकों , स्वयं सहायता समूह की दीदियों तथा किशोरी क्लब की बच्चियों के साथ सहभोज में शामिल होकर,उनकी हौसला अफजाई करेंगे।