*गुणवत्ता विहीन बनाई जा रही 5करोड की पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क, जिम्मेदार कर रहे अनदेखी।*

*गुणवत्ता विहीन बनाई जा रही 5करोड की पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क, जिम्मेदार कर रहे अनदेखी।*

अमित श्रीवास्तव।

सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के देवार्थ नौढिया झोझरी मार्ग पलिहानटोला एवं खोडगानाथ मंदिर से जूरी कोटा तक एवं सामुदायिक भवन जूरी तिराहा तक करीब 5 किलोमीटर की यह पीडब्ल्यूडी की सड़क करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही है। जहां ठेकेदार भाजपा नेता लवकेश सिंह संविदाकार के कर्मचारियों के द्वारा मनमानी तरीके से गुणवत्ता की अनदेखी करते हुए सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है मामले के संबंध में ग्रामीणों ने अधिकारी कर्मचारियो से शिकायत की गई है इसके बाद भी संविदा कार के कर्मचारियों से के द्वारा गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण किया जा रहा है।जिससे आने वाले समय में जल्द ही सड़क के टूटने एवं पटरी की मिट्टी का बहाव होने की संभावना जताई जा रही है।

*यहां कर रहे अनदेखी*
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार संविदाकार लवकेश सिंह के कर्मचारियों के द्वारा सड़क निर्माण कार्य में सीआरएम में पानी नही डालने मटेरियल गुणवत्ता युक्त उपयोग नही करने एवं पटरी भराई में मुरूम जैसी मिट्टी का उपयोग न करत हुए बालू युक्त मिट्टी से पटाई करने जैसी अनदेखी संविदाकार के कर्मचारी कर रहे हैं जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा विभागीय कर्मचारियों को की गई इसके बाद भी वरिष्ठ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी राजनैतिक दबाव के कारण कार्यवाही करने में हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। जबकि ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया था कि सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त होगा और लंबे समय तक लोगों को सड़क की सुविधा मिलेगी लेकिन लोगों के सोच पर संविदाकार के कर्मचारी पानी फेर रहे हैं।
*पुराने पुल से निकले मटेरियल का हो रहा उपयोग*
ग्रामीणों ने जानकारी देकर बताया कि इसके पूर्व इस रोड में करीब 3 पुल थे जिनमें से ढोला सहित लोहा एवं अन्य मटेरियल जो पुरानी पुल से निकल रहा है उसका उपयोग करके नई पुल तैयार किया जा रहा है जिससे भविष्य में बनाई जा रही पुल छतिग्रस्त भीहो सकती है सड़क निर्माण कार्य में छोटी गिट्टी की जगह बस्सी का उपयोग किया जा रहा है। वही पुल को नया बताकर पैसे आहरित किए जा रहे हैं।

*PWD विभागीय कर्मचारियों से हो चुका है अनबन*

ग्रामीणों ने बताया कि गुणवत्ता विहीन सड़क बनने की शिकायत क्षेत्रीय पीडब्ल्यूडी विभाग के उपयंत्री सहित कर्मचारियों से की गई थी जिस पर उपयंत्री सहित पीडब्ल्यूडी के अन्य कर्मचारियों के द्वारा संविदा कार के कर्मचारियों को कार्य में गुणवत्ता लाने की हिदायत मौके पर जाकर दी गई तब संविदा कर्मचारी एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों पर ही भड़क ग्रे अब दोनों के बीच अनबन हो गया,वहा उपस्थित लोगों ने अनुमान लगाया कि संविदाकार के कर्मचारी विभाग के ही कर्मचारियों की बात नहीं सुन रहे हैं और कर रहे सड़क निर्माण कार्य अनदेखी में बिल्कुल ही सुधार करने को तैयार नहीं है और इसी तरह से गुणवत्ता विहीन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है ऐसे में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी एवं जिला कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता लाने की मांग की है।

Related posts

Leave a Comment