[10/04, 7:21 pm] D J: उत्तर प्रदेश के नानपारा तहसील के ग्राम सभा नकही में पानी टंकी में नहीं आ रहा है 3 महीनों से पानी ग्राम निवासी पानी ना आने से बहुत परेशान प्रशासन को अवगत कराया गया फिर भी कोई निवारण नहीं हुआ ग्राम वासियों ने बताया की टंकी बनाते समय अधिकारियों ने खूब पैसा खाया उचित सामान का प्रयोग नहीं किया जिससे आए दिन टंकी खराब हो जाती है सब अधिकारियों को सूचित करने पर भी टंकी को अभी तक सुधर वाया नहीं गया ग्राम वासियों ने कहा टंकी को जल्द से जल्द सुधर वाया जाए जिससे ग्रामवासी पानी की किल्लत से बच सकें
प्रधान जी ने बताया कि हमने भी प्रशासन को अवगत कराया है लेकिन कोई निवारण नहीं किया गया