ओ बालाजी मुझे तेरी जरूरत है गोंडा

ओ बालाजी मुझे तेरी जरूरत है
गोंडा
जेष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल पर रानी बाजार में श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा श्री बालाजी का रात्रि जागरण कराया गया जिसमें स्थानीय कलाकार भजन गायक शिवा पंडित ने भजनों की शुरुआत गणेश वंदना से की भजनों से किया।और भजन गाया,”जो खेल गये प्राणों पर प्रभु राम के लिए जरा दोनों हाथ उठाओ वीर हनुमान के लिए ….. उसके बाद भजन गायक गीतेश प्रकाश ने। वो बालाजी मुझे तेरी ज़रूरत है,..कर दो बेड़ा पार डंका बाजे मेंहदीपुर में…के साथ कई भजनों की हाजिरी लगाई। इसके अलावा गगनदीप सिंह और दीपिका मिश्रा ने भी भजनों की हाजिरी लगाई । एवम् बरेली की आर्यन ग्रुप द्वारा झांकी की प्रस्तुति दी गई जिसमें गणेश जी हनुमान जी राम दरबार शिव पार्वती आज कई तरह की झांकियां दिखाई गई। कार्यक्रम में गोंडा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन की प्रतिनिधि डॉ राशिद इकबाल का स्वागत और अभिनंदन कमेटी द्वारा किया गया।इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष विशाल अग्रवाल,विजय सोनी, संजय साहू,राजा गुप्ता,साजन मिश्रा,शुभम गुप्ता, बद्री प्रसाद साहू, श्यामू जायसवाल, अन्नू मोदनवाल, हिमांशु कसौधन सहित कई लोग मौजूद रहें

Related posts

Leave a Comment