गोंडा
बुधवार को श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में नवीन ब्लॉक जानकी भवन के ग्रह प्रवेश एवं भूतल का लोकार्पण समारोह पर प्रातः 9:00 पूजन पाठ प्रारंभ हुआ। जिसमें अयोध्या धाम से आए यज्ञाचार्य पंडित राम प्रकाश शास्त्री ने विधि विधान से पूजन पाठ कराया। पूजन में मुख्य यजमान प्रेमलता- विमलेश सिंघल रहे। पूजन के बाद हवन पाठ हुआ।जिसमें समाज के सभी मौजूद लोगो ने हवन पूजन किया उसके बाद आरती हुई ।फिर प्रसाद वितरण किया गया। यह आयोजन श्री राम जानकी महिला मंडल एवं राम जानकी धर्मदा समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष अनिल मित्तल, महामंत्री संजय अग्रवाल , कार्यक्रम संयोजक श्याम केडिया, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल एडवोकेट,हरी राम मोदी,चांद मल मित्तल, मुकेश अग्रवाल,अनिल अग्रवाल, रमन महेश्वरी, सुनील नेवटिया,उमेश शाह,अनिल मित्तल, रवि मोदी, सीए पवन अग्रवाल,ओंकार पाठक,सीमा अग्रवाल,नीलम जैन, वृंदा अग्रवाल ,सरोज अग्रवाल, पूनम मित्तल ,गुंजन शाह, ज्योति मित्तल ,शारदा गर्ग , वर्षा अग्रवाल,पूजा केडिया, अनामिका बंसल, कविता काबरा, कविता बंसल, सरिता नेवटिया , मीनू पचेरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।