*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच*
*जनपद बहराइच के थाना रिसिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदा पुरवा मौजा बलभद्रपुर से बड़ी खबर।*
जनपद बहराइच के ग्राम पंचायत नंदा पुरवा में एक ऐसा स्थान देखने को मिला जो आश्चर्यजनक था जहां पर लोग बड़ी दूर दूर का सफर तय करके आते हैं और लोगों की हर प्रकार की समस्या कुछ ही दिनों में भली भात ठीक हो जाती है हमारी इंडिया एक्सप्रेस टीम और रिसिया न्यूज़ मौके पर जाकर देखा तो झाली बाबा के स्थान पर सत्संग चल रहा था और शास्त्रियों के द्वारा बाबा भग्गू लाल यादव जी के आदेशानुसार जनता को नशा मुक्त अभियान और कई ऐसी समस्याएं और भक्ति भावनाओं के लिए बताया जा रहा था जैसे कि फालिस बांझपन पागलपन मिर्गी का दौरा पड़ना सफेद दाग और ऐसी कई समस्याओं के बारे में जनता को बताया गया और इतना ही नहीं बल्कि लोगों के द्वारा यह भी बताया गया कि यहां पर लोग भली-भांति ठीक भी हो जाते हैं यहां पर बात करें इस झाली बाबा के स्थान के बारे में तो क्रोना काल जैसी बीमारियों में भी करीब हजारों की संख्या में लोग बड़ी दूर दूर से पैदल चलकर आते थे और अभी भी लोग आते हैं और वह भली-भांति ठीक भी हो जाते हैं बाबा की वास्तविक कृपा है कि इस स्थान पर जो भी है जो हमें देखने को मिला है वह वास्तविक आश्चर्यजनक है और अब हमारे चैनल के माध्यम से आगे की खबर हमारे चैनल पर बने रहे आप को प्रमुखता व विस्तार से दिखाया जाएगा।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*