उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर ब्लाक बंडा के ग्राम गुनहा खमरिया की रहने वाली महिला कर रही है साबरी ब्रिक फील्ड पर ईट पथाई परिवार समेत रहती है उसके पति की गैरमौजूदगी में महिला ने लगाया आरोप की भट्टा मालिक व मुनीम ने 14 वर्ष के नाबालिक बच्चे से जबरन कराया काम जिसमें मिट्टी चट्टान किसक जाने से बच्चे को लगी गंभीर चोटें जब इस संबंध में भट्टा स्वामी से बात की तो उन्होंने कहा कि मैने ₹2000 इलाज के लिए दिए मैं भट्टे पर जाता भी नहीं किसी ने कोई गंदी गाली नहीं दी जबकि महिला कह रही है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ नहीं रु दिए गए ना इलाज के लिए कोई लाया मैं स्वयं लेकर आई
इस संबंध में एसएचओ बंडा से बात की उन्होंने कहा जांच कर कार्रवाई की जाएगी
संवाददाता प्रवीण कुमार की रिपोर्ट इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ शाहजहांपुर