स्क्रिप्ट: उत्तर प्रदेश बहराइच.
स्लग_ बहराइच घर पर चढकर दबंगों द्वारा धमकाने का आरोप.
बेटे से पैसों की लेन देन का था मामला.
8 साल से विपक्षों के साथ बेटे के काम किए जाने की पिता ने कही बात.
एंकर: बहराइच बुधवार को जनपद के थाना हरदी इलाके के कपूरपुर गांव निवासी मुन्ना सिंह उर्फ राम सिंह ने जिलाधिकारी मोनिका रानी को एक शिकायती पत्र सोपा है उनका कहना है कि उनका बेटा उनके पाटीदारों के साथ लखनऊ में काम करता है बीते रविवार को स्कार्पियो सवार होकर पांच लोग उनके घर पर आए और बेटे को पूछने लगे हैं उनका कहना है कि घर पर उसे वक्त उनकी एक बेटी और पत्नी मौजूद थी साथ ही साथ उन्होंने दबंग पर जान मन से धमकी देने का भी आरोप लगाया है उनका कहना है कि राहुल सिंह, अंकित सिंह, विमल सिंह, रवि यादव, वह एक अज्ञात व्यक्ति पास लोग स्कार्पियो सवार होकर लखनऊ से उनके घर पहुंचे और उनको धमकाया। उन्होंने कहा कि थाने पर ऑनलाइन शिकायती पत्र भेजा जा चुका है। इस संबंध में वह पुलिस अधीक्षक वह जिलाधिकारी से भी मिले हैं और मामले में जांच करके न्यायिक कार्यवाही की मांग उठाई है। इन संबंध में थाना हार्दिक के सब इंस्पेक्टर ओमकार पांडे का कहना है कि मामले में अभी तक शिकायती प्राप्त नहीं हुआ है। शिकायती पत्र प्राप्त होने पर जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी।
*बाइट: मुन्ना सिंह उर्फ राम सिंह, शिकायतकर्ता.*
*रिपोर्ट: ??????????????????*