*#न्यूज़ फ्लैश अयोध्या#*
————————–
*#दबंग पूर्व प्रधान व पारिवारिक जनों की पिटाई से युवक संदीप कुमार की इलाज के दौरान हुई मौत#*
“””””””””””””””””””””””””””‘”‘”””””””””””””””””””””””””””
*#यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के खंडासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कीन्हूपुर का है।#*
**********************************
जहां पर बताते चले की बीते 5 फरवरी की शाम पुरानी रंजिश को लेकर हुई जबरदस्त मारपीट लाठी डंडे व लोहे को रांड से
जिसमें कई लोग हुए जख्मी वही गंभीर अवस्था में पड़े संदीप कुमार को आनन फानन में उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया
*जहां पर गंभीर चोट लगे होने के कारण जनपद के डॉक्टरों ने इलाज के दौरान लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए किया रिफर लेकिन हालत में सुधार न होने के कारण आज बीती रात संदीप कुमार की हुई मौत*
वही मौत की सूचना मिलते ही पारिवारिक जनों में मचा कोहराम क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
जहां पर पारिवारिक जनों ने मीडिया के सम्मुख खंडासा थाना पर लगाए गंभीर आरोप और बताया कि *दबंग प्रधान के धन बल के दम पर मारपीट के दिन ही खांडसा थाने पर तैनात एक महिला कांस्टेबल व 4 अन्य पुलिसकर्मी रात के समय हमारे पूरे घर को खंगाल डालें* व पूरे घर को जेसीबी से गिराने की दे रहे है धमकी जिस प्रकार बीते 5 वर्ष पहले मारपीट हुई थी
जिसका वाद आज भी न्यायालय में विचाराधीन है।
*ठीक उसी तरह इस बार भी पूरे मामले में लीपा पोती करने में नहीं छोड़ रही कोई कोर कसर खंडासा पुलिस*
*जैसे ही संदीप की हालत चिंता जनक की सूचना थाने पर मिलती है।*
*वैसे ही खंडासा थाने की पुलिस घड़ियाली आंसू बहाना शुरू कर देती है।*
मृतक संदीप के भाई की शिकायत पर पूर्व प्रधान व मनोज सहित 12 लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा किया दर्ज ,मनोज सहित सात लोगों को लिया हिरासत में अन्य की खोज बीन जारी
वही विधवा महिला रो रो कर अपने सुहाग की मौत का मांग रही न्याय और क्या कहा जिसे हम वीडियो विज्युल के माध्यम से दिखाएंगे
*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*