डिस्ट्रिक्ट बार का कार्यकाल दो वर्ष के लिए मंजूर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष, अधिवक्ता अनुराग अग्निहोत्री समेत सैकड़ों अधिवक्ताओं ने दी बधाई
हाथरस। डिस्टिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार भारद्वाज बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया में समस्त प्रपत्रों के साथ उपस्थित हुए। उनकी आपत्ति थी की चेयरमैन उत्तर प्रदेश का बार कैसिल का आदेश तीन फरवरी 2024 विधि विरुद्ध है। बार कैसिल ऑफ इंडिया और बार कैसिल ऑफ उत्तर प्रदेश एडवोकेट एक्ट 1961 से संचालित होते हैं। जबकि बार एसोसिएशन अपने बायलॉज से संचालित होते हैं। बार एसोसिएशन अपने बायलॉज में अपनी शर्त रख सकते हैं। अपने कार्यकाल की समय सीमा बीते कर सकते हैं। पत्रावली के अवलोकन से स्पष्ट है कि डिस्टिक बार एसोसिएशन जिला हाथरस ने अपनी समस्या सभा में अपना कार्यकाल दो वर्ष का होना तय किया और इस बाबत संशोधन अपने बायलॉज में सुनिश्चित किया। वर्तमान में सोसायटी रजिस्ट्रेशन के तहत उनका बायलॉज संशोधित है। जिसमें दो वर्ष का कार्यकाल निर्धारित है। उच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय इलाहाबाद के बारंबार यह आवघरित किया है की बार कैंसिल को बार एसोसिएशन के चुनावो में अनावश्यक हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। बार कैंसिल उसे बार एसोसिएशन के निर्देशित कर सकती है जो अपने वायलाज का अनुपालन न कर रहे हो या बायलॉज का उल्लघन कर रहे हो। डिस्टिक बार एसोसिएशन हाथरस का बायलॉज स्पष्ट है कि उनका कार्यकाल विगत चुनाव की तिथि से दो वर्ष का होगा। यदि डिस्टिक बार एसोसिएशन हाथरस के बायलॉज से किसी को किसी प्रकार की आपत्ति है। तो वह सोसाइटी रजिस्टर के समक्ष अपनी आपत्ति प्रस्तुत करके वांछित अनुतोष प्राप्त कर सकते हैं। चेयरमैन बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश का आदेश तीन फरवरी 2024 चुनाव कराने महत्वहीन है उसे तत्कालीन प्रभाव से निरस्त किया जाता है और यह निर्धारित किया जाता है कि जिला बार एसोसिएशन हाथरस चुनाव की तिथि 11 जनवरी 2023 की तिथि से अपने बायोलॉजी के अनुसार दो वर्ष की अवधि पूरी करें। चेयरमैन बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश का आदेश मिलने के बाद अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। वही भाजयुमो जिलाध्यक्ष व अधिवक्ता अनुराग अग्निहोत्री एडवोकेट भोला पंडित प्रवीण चौधरी रोहित मिलन आदि सैकड़ों अधिवक्ताओ ने अपने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार भारद्वाज, सचिव पवन शर्मा, को बधाई दी।