Sunny Verma Haridwar  News 8791204683

Sunny Verma Haridwar

News 8791204683

 

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में जूना अखाड़े के वरिष्ठ संत और कोठारी महंत महाकाल गिरी पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद नाराज संतों ने शहर कोतवाली पहुंच कर विरोध जताया। हमले में महंत महाकाल गिरी को कई गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें हरिद्वार के जिला अस्पताल से राजधानी देहरादून के सीएमआई अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घटना के बाद से अखाड़े के संतों में खासी नाराजगी है।

 

आपको बता दें कि सोमवार देर रात संतों ने शहर कोतवाली पहुंचकर घटना का जबरदस्त विरोध किया। जिसके बाद मंगलवार को एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने जूना अखाड़े पहुंचकर संतो को समझाया और हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही। हमले की घटना तब घटी जब महंत महाकाल गिरी जूना अखाड़ा परिसर में देर रात टहल रहे थे। सभी हमलावर फिलहाल फरार हैं, नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

Related posts

Leave a Comment