शांतिपूर्ण माहौल में हुआ मतदान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बहसूमा। बहसूमा कस्बे में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था ना हो एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हों इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। कस्बे में 5 बूथ बनाए गए थे। कस्बे के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही भीड़ देखने को मिली नगर के नवजीवन इंटर कॉलेज व अन्य मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग मतदान करने के लिए आने लगे मतदान को लेकर लोगों में इस बार अलग ही उत्साह देखने को मिला नगर के नवजीवन इंटर कॉलेज में पिंक बूथ बनाया गया जिसे दुल्हन की तरह सजाया गया इसके साथ ही एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया जहां मतदाता सेल्फी लेते हुए नजर आए। बता दें कि बहसूमा कस्बे में चेयरमैन पद के लिए सात प्रत्याशी अपने किस्मत आजमा रहे हैं। जिनकी किस्मत बृहस्पतिवार को बैलट बॉक्स में कैद हो गई 13 मई को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा। बहसूमा कस्बे में नगर निकाय चुनाव में 70% मतदान हुआ।
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
सुरक्षा के लिहाज से पुलिस समेत खुफिया विभाग को अलर्ट किया गया था निकाय चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन द्बारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। खुद थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा पुलिस फोर्स के साथ सभी मतदान केंद्रों पर गस्त करते रहे।
हौसलों के आगे शारीरीक बाधाएं भी नहीं रोक पाई कदम
बहसूमा कस्बे में दिव्यांग हो या फिर किसी बीमारी से ग्रस्त मतदान की उत्सुकता देखने को मिली। उनके हौसलों के आगे शारीरिक बाधाएं भी मतदान में बाधा नहीं बन सकी। एक महिला अपने पति के साथ वहील चेयर पर बैठकर मतदान की मुराद पूरी करने पहुंची। एक बुजुर्ग बूथ पर वोट डालने पहुंचे चल नहीं सकते थे बोल भी कम पा रहे थे लेकिन उनमें मतदान की उमंग अपार थी। एक बुजुर्ग स्कूटी पर बैठकर नवजीवन इंटर कॉलेज में बने बूथ पर वोट डालने पहुंचे कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जैसे पहुंचना पड़े वोट डालने पहुंचेगे इसी तरह पैरों में दिक्कत होने के बावजूद एक बुजुर्ग स्कूटी पर बैठकर बूथ तक पहुंचे कहाकि जब वोट डाल दिया तब मन को संतुष्टि मिली मतदान हमारा अधिकार है।
मतदान केंद्र पर लगी लंबी लाइनें
बहसूमा में दूसरे चरण में निकाय चुनाव का मतदान शुरू होते ही मतदाताओं का उत्साह देखा गया सुबह से ही पोलिंग बूथो पर लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई बहसूमा पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल भी सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। शांतिपूर्ण मतदान होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।