नगर निकाय चुनाव को लेकर मुस्तैद रहे थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा
बहसूमा।नगर निकाय चुनाव को लेकर बहसूमा पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। नगर में अमन शांति और कानून व्यवस्था कायम रखने और अराजक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने को लेकर पुलिस कर्मियों को अलर्ट किया गया था। तैयारी को लेकर बुधवार को को थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मी को बैठक में सभी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया था। थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था कायम रखने को लेकर बीट के सभी पुलिसकर्मी और चौकी इंचार्ज को अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत चुनाव भी काफी संवेदनशील होता है ऐसे में अराजक तत्वो पर कड़ी निगाह रखने की जरूरत है। साथ ही गड़बड़ी फैलाने वाले को पहले से ही चेतावनी दे दी गई थी। थाना प्रभारी खुद पुलिस कर्मियों के साथ प्रत्येक बूथ पर गस्त करते रहे और चेतावनी दी गई कि अगर कोई गड़बड़ी करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी सभी बूथो पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ।