ब्रेकिंग न्यूज़ मुजफ्फरनगर थाना फुगाना

ब्रेकिंग न्यूज़ मुजफ्फरनगर थाना फुगाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डूंगर में देखने को मिली फुगाना पुलिस की जबरदस्त गुंडागर्दी बताया जा रहा है कि विशु नाम का यह लड़का साइबर कैफे की दुकान चलाता है अपने घर में इंटरनेट से फॉर्म भरता है उक्त घटना कल करीब शाम 8:00 बजे के आसपास की है पुलिस की गाड़ी आती है जिसमें थाना प्रभारी के साथ दो दरोगा दो तीन कॉन्स्टेबल होते हैं दरोगा जी गाड़ी रुकते ही गाड़ी से उतरते हुए इस लड़के को मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पकड़कर मारने लगते हैं और मारते हुए दुकान से खींच कर बाहर रोड पर गिरा देते हैं फिर लड़का दुकान में जाता है तो फिर से अंदर दुकान में घुसकर लड़के को मारते हैं तब लड़के ने बताया कि यह तुम्हारी सभी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो रही है तब पुलिस डर जाती है और लड़के को छोड़ देती है और चली जाती है बाद में लड़के से बातचीत की गई तो बताया गया कि यह सब साजिश है पुलिस की गुंडागर्दी है एक बार 6 महीने पहले भी पुलिस ने गुंडागर्दी की थी बेवजह ही लड़के के साथ बदतमीजी की थी लडके ने पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है

Related posts

Leave a Comment