आइए दिखाते लखनऊ का स्मार्ट सिटी अमीनाबाद

आइए दिखाते लखनऊ का स्मार्ट सिटी अमीनाबाद और स्मार्ट सिटी का सपना योगी आदित्यनाथ जी का तोड़ते ये रोड पर खड़े हुए वाहन अवैध तरीके से पार्किंग ई रिक्शा सजी हुई दुकानें रोड पर खड़े हुए ठेले

 

 

 

लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद के थाना इंचार्ज सुनील कुमार आजाद, एडिशनल स्पेटर ब्रजेश यादव,चौकी प्रभारी, सुरेन्द्र कुमार, मोलवीगज चौकी प्रभारी,नजीरा बाद चौकी प्रभारी धीरज कुमार, निगम, शाह आलम,,बीट इंचार्ज अरविंद कुमार,एस, एस आई प्रहलाद, दीपक कश्यप,,,,,,, भुपेंद्र,,दीपक,,व

और सभी थाने की मेहनती टीम ने किया पैदल गश्त,वहीं रोडो पर खड़े हुए ठेले बीच में लगी हुई दुकानें, पट्टी के बाहर गलत तरीके से दुकान लगाने वालों को दी नसीहत,वही अमीनाबाद थाने के सभी पुलिस आफिसर रोज पैदल गश्त करते हैं पर इन लोगों को समझ में नहीं आता ऐसा लगता है इन लोगों ने ठान लिया है की अभी हटा देंगे फिर लगा लेंगे,

 

अब ये देखना है के मेहनती पुलिस आफिसर की मेहनत कब रंग लाएगी ,

Related posts

Leave a Comment