मेंहदी कार्यक्रम से शुरू हुआ श्रीश्याम मंदिर का वार्षिकोत्सव…

मेंहदी कार्यक्रम से शुरू हुआ श्रीश्याम मंदिर का वार्षिकोत्सव…

आज निकलेगी भव्य निशान शोभायात्रा ..

निशानयात्रा में बाबा श्याम और सती दादी जी का सजा रहेगा दरबार ..

गोंडा

ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मन्दिर का 20वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शनिवार को मेंहदी उत्सव के साथ प्रारम्भ हुआ,हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार प्रत्येक शुभ कार्य की शुरूवात हाथों में मेंहदी रचाकर किया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीराणी सती दादीजी के हाथा-पैरों में महिला मंडल की महिलाओं ने मैहंदी लगाकर किया। उसके बाद पुरूष, महिला एवं बच्चों ने मन्दिर प्रांगण में मेंहदी लगवाया,और मेंहदी उत्सव के दौरान दादी को मीठे मीठे भजनों से रिझाया गया। आज रविवार को प्रात: 9 बजे से भव्य निशान शोभा यात्रा डी जे बैण्ड के साथ भजनों की धुन पर नगर में निकाली जायेगी। निशानयात्रा में श्री श्याम प्रभू एवं राणी सती दादी का भव्य दरबार सजाया जायेगा। पहली निशानयात्रा रानी बाजार स्थित श्रीराम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला से निकलकर बड़गांव पुलिस चौकी तक और दुसरी निशानयात्रा चौक बाजार के पीपल चौराहे से निकलकर बड़गांव पुलिस चौकी पहुंच कर दोनों निशानयात्रा ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम प्रभु खाटू श्याम जी के मंदिर प्रांगण में पहुंच कर बाबा श्याम को निशान अर्पित करें गे।और बाबा -दादी का आर्शीवाद लेंगे । मेहंदी कार्यक्रम के दौरान श्रीश्याम मंदिर महिला मंडल की अध्यक्षा सरोज अग्रवाल,पूनम मित्तल,बेनू मोदी, नीतू गर्ग ,मीना अग्रवाल,सरिता अग्रवाल,सरोज गर्ग,सुधा टेकरीवाल,पुष्पा सोमानी, वर्षा अग्रवाल, प्रीती अग्रवाल ,प्रेमलता सिंघल, शारदा गर्ग,नीलम जैन, ,सहितअन्य लोग मौजूद रहीं।

Related posts

Leave a Comment