चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का केकराही बीआरसी पर हुआ आयोजन।
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
करमा बी आर सी पूर्व माध्यमिक विद्यालय केकराही पर शिक्षकों की चार दिवसीय ट्रेनिंग आयोजित किया गया।जिसमे खंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द यादव ने सर्वप्रथम मा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।तत्पश्चात नामित ट्रेनरों द्वारा कक्षाओं में पढ़ाई जाने वाली बिषयों पर चर्चा करते हुए ,ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले शिक्षकों को बताया कि सर्वप्रथम आप सब बीते सत्र की तुलना बर्तमान सत्र से करें।मूल्यांकन करने के पश्चात पढ़ने की बिधि को अपनाए।कक्षाएं एक,दो तीन में पठान पठान कराने के लिए कुछ घर से स्वयं तैयार लाये और उस माध्यम से बच्चों को पढ़ाये ताकि बच्चा में उत्सुकता हो सके।अगली कक्षाओं में विज्ञान, हिन्दी, गणित, समाज को पढ़ाये, सर्वाधिक उपयोग, सिद्धांत,प्रक्रिया,योजना, रणनीति तैयार कर बताये तो समझाने में आसानी होगी।गृह कार्य उतना ही दें, जिससे बच्चों को बोझ न बने।
10 ट्रेनरो द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।दिनेश कुमार, राधेश्याम, अखिलेश सिंह राजकुमार, नवीन कुमार आदि रहे।