*इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल*।
*लखनऊ के अमीनाबाद व नजीराबाद वाली रोड पर दौड़ते ई रिक्शा चालक खड़ी कर रहे हैं जामकि समस्या वहीं कैसरबाग के ACP से हमारे संवाददाता नबी ने जाम कि समस्या को लेकर बात की तो आश्वासन दिया है कि जल्द ही देखेंगे कैसरबाग से नजीराबाद के अन्दर आने वाले रास्ते पर ई रिक्शा चालक का आवन गवहन। *बन्द हो जाए वही श्री राम रोड फतेहगंज से अमीनाबाद के जाने आने वाले रास्तों से बन्द हो जाए तो ये समस्या खत्म हो सकती है ई रिक्शा चालक कि आबादी बढ़ती ही जा रही है जहां पुलिस आफिसर सख्त होता है तो वही अपनी गरीबी परेशानी का रोना रोने पड़ते हैं अपनी सुविधा के लिए औरो को आ सुविधा में डाल देते हैं*
*देखना अब ये क्या थाना कैसरबाग के ACP अपना वादा पूरा करेंगे क्या इन रास्तो से बन्द कराएंगे ई रिक्शा चालक का आवन गवहन*लखनऊ से क्राइम ब्यूरो नबी अहमद*