स्लग – सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुईं पूर्व मंत्री की बहू अर्चना वर्मा बोलीं भाजपा में हूँ सुरक्षित,यूपी वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा पूरी रोटी खाएंगे अर्चना को जिताएंगे।
यूपी के शाहजहांपुर में नगर निकाय चुनाव में अखिलेश यादव ने अर्चना वर्मा पर भरोसा जताते हुए शाहजहांपुर नगर निगम से मेयर पद के लिए उन्हें समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बनाया था। लेकिन आखिरी मौके पर सपा को करारा झटका देते हुए मेयर की सपा प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने समाजवादी पार्टी को बाय बाय कर रविवार की शाम को लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन कर ली। मेयर पद की सपा प्रत्याशी अर्चना वर्मा सपा छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार देररात शाहजहांपुर पहुंचीं । यहां रेती रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी में हावी गुटबंदी के चलते उन्होंने सपा को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है। इस दौरान उनके साथ यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद भी मौजूद थे। सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुईं अर्चना वर्मा ने कहा कि अब बीजेपी में वह सुरक्षित महसूस कर रही हैं । आपको बतादें कि अर्चना वर्मा सपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे स्वर्गीय राममूर्ति सिंह वर्मा की बहू हैं और वह इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं । समाजवादी पार्टी ने अर्चना वर्मा को शाहजहांपुर नगर निगम से मेयर सीट के लिए अपना प्रत्याशी बनाया था। लेकिन अब आखिरी मौके पर अर्चना वर्मा ने सपा छोड़ भाजपा ज्वाइन कर ली है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने अर्चना वर्मा को शाहजहांपुर नगर निगम से अपना मेयर प्रत्याशी बनाया है। यूपी वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि पूरी रोटी खाएंगे और अर्चना वर्मा को जिताएंगे।
बाइट – अर्चना वर्मा,भाजपा मेयर प्रत्याशी नगर निगम शाहजहांपुर
बाइट। सुरेश कुमार खन्ना यूपी वित्तमंत्री
बाइट। जितिन प्रसाद PWD मंत्री यूपी
बाइट। जेपीएस राठौर सहकारिता मंत्री मंडल प्रभारी बरेली भावेश कुमार इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़