ब्रेकिंग न्यूज़
लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुद्रपुर सालिम कोटेदार चुनाव घोषित होने का तारीख का ऐलान
यज्ञराज मौर्य
तहसील रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी धौरहरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रुद्रपुर सालिम में लगभग 1 वर्ष से अधिक सस्पेंड हुए हो गया लेकिन अभी भी अधिकारियों के द्वारा तारीख निश्चित नहीं की गई लोगों को दूर-दूर से जाकर अपना अपना राशन लाना पड़ता जिसमें बूढ़े माता बहनों को राशन लाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता सूत्रों के अनुसार पहली बैठक में 22 तारीख 2023 को पहली बैठक का आयोजन होना था लेकिन अधिकारी नहीं आए लगभग अधिकारी शाम 5:00 बजे तक आए और 23 तारीख बता कर चले गए लेकिन जब 23 तारीख आई तो प्रत्याशियों ने अपने अपने वोटर के साथ सविलियन प्राथमिक उच्च विद्यालय रुद्रपुर सालिम में पहुंचे अधिकारी के द्वारा दी गई समय अनुसार 12:00 से 3:00 बजे तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा देर शाम लगभग 5:00 बजे के टाइम में पंचायत सेक्रेट्रीकी मौजूदगी में अगली तारीख 31 मार्च 2023 बताई गई बताने का कारण ग्राम प्रधान अस्वस्थ होने का कोटेदार का चुनाव बढ़ा दिया गया अब देखना या कि 31 तारीख को चुनाव घोषित होता है या अगली तारीख बताई जाएगी