*डॉ0 कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा* खबर गोंडा जनपद से है रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित गणगौर महोत्सव देवीपाटन मंडल महिला शाखा गोन्डा द्वारा धूमधाम से मनाया गया। गणगौर महोत्सव में सुहागिन महिलाओं अपने श्रृंगार और अपने पति की दीर्घायु के लिए भगवान शंकर और पार्वती की पूजा करती हैं। नवविवाहित बेटियां, बहने ,और बहू अपने सुहाग की दीर्घायु के लिए होली के पर्व से चैत्र नवरात्र की तृतीया तिथि तक पूजन करती हैं और इसी दिन गणगौर महोत्सव मनाकर पूजा का समापन किया जाता है । इस कार्यक्रम में सौम्या अग्रवाल,शालू बंसल,श्रृंगारिका मित्तल, एकता मित्तल ,प्रिया सिंघल ,प्रीति भावसिंहका ,पायल अग्रवाल, काजल अग्रवाल, आस्था गर्ग, सहित कई नो नव विवाहित बेटियों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम में राजस्थानी लोक नृत्य,वन मिनट शो गेम्स, हाऊजी गेम्स, रैम्प शो आदि कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।और बच्चों के गेम्स स्टाल, खाने-पीने के स्टाल आदि कई स्टाल भी लगे हुए थे। कार्यक्रम में बेस्ट गणगौर मे श्रृंगारिका मित्तल को पुरस्कार दिया गया । इस दौरान महिला शाखा अध्यक्ष नीलम जैन, नीतू गर्ग ,गायत्री महेश्वरी ,अनीता नाहरिया , संगीता अग्रवाल,सरिता माहेश्वरी, अनामिका बंसल, सविता गोयल, रीता काबरा, प्रेमलता सिंघल, सुधा अग्रवाल ,अनु अग्रवाल, संगीता भावसिंहका , ज्योति शर्मा, पुष्पा सिंघल, नम्रता गर्ग, नेवटिया और मंच के राष्ट्रीय सदस्य विकास जैन,मुकेश नहरिया, अमित गर्ग , शाखा अध्यक्ष सचिन खेमका, मंत्री अमित पचेरिया सहित तमाम सदस्य गण मौजूद रहें।
Related posts
-
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
गोंडा,
गोंडा,फुलवारी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 3 दिन चलने वाले... -
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत हाथरस सादाबाद स्थानीय आगरा रोड स्थित अग्रसेन सेवा सदन...