उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्आज दिनांक 25.03.2023 को जब थाना निगोही पुलिस उपरोक्त स्कार्पियो गाडी व अभियुक्तो की तलाश में थी तो मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम ऊनकला तिराहा , बीसलपुर रोड थाना क्षेत्र निगोही से उपरोक्त घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो गाडी नं0 UP93Q-7178 को बरामद कर अभियुक्तगण 1. नन्दकिशोर पुत्र नेमसिंह , 2. होशियार सिंह पुत्र राधेश्याम निवासीगण ग्राम विक्रमपुर चकौरा थाना निगोही जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में शामिल तीसरा अभियुक्त पप्पू पुत्र वेदराम निवासी उपरोक्त मौके से फरार हो गया । गिरफ्तार दोनो अभियुक्तो ने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि दिनांक 15.02.2022 को अभियुक्त नन्दकिशोर उपरोक्त के छोटे सगे भाई सुधीर कुमार पुत्र नेमसिंह की राजेश्वर सिह पुत्र रघुनाथ सिंह आदि के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी , इस घटना में मृतक विनोद कुमार पुत्र रुकम सिंह ने राजेश्वर सिंह पार्टी का साथ दिया था तथा घटना के बाद भी मृतक सुधीर कुमार के परिजनो पर तरह तरह के तन्ज करता रहता था । इसलिए उपरोक्त तीनो अभियुक्तगण ने पूर्व मृतक सुधीर कुमार की हत्या का बदला लेने के लिए आपस में षडयंत्र करके विनोद कुमार की एक्सीडेंट के द्वारा हत्या करने की योजना बनाई थी और योजना के मुताबिक दिनांक 19.01.2023 को इस घटना को अन्जाम दिया गया था । इस घटना में अभियुक्तो की स्कार्पियो गाडी का बम्फर व चालक साईड की हेडलाईट क्षतिग्रस्त हो गये थे , जिन्हे साक्ष्य छिपाने की नियत से अभियुक्तो नें गाडी में नया बम्फर व हेडलाईट डलवायी थी , लेकिन गिरफ्तारी के उपरान्त अभियुक्तो की निशादेही पर टूटे बम्फर व हेडलाईट को बरामद कर लिया गया है , जिन्हे घटना स्थल से बरामद बम्फर व हेडलाईट के टुकडो से मिलान के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जायेगा । विवेचना में गिरफ्तारी व घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो गाडी की बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग को धारा 279/302/201/120बी/427 भादवि में तरमीम करके गिरफ्तार दोनो अभियुक्तो को जेल भेजा जा रहा है । मण्डल प्रभारी बरेली भावेश कुमार इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़

Related posts

Leave a Comment