*बिगब्रेकिंग*

*बिगब्रेकिंग*

*बहरूपिया वैद्य आर पी पाण्डेय के खिलाफ हुई शिकायत*
*छेड़खानी का लगा आरोप* *कार्यवाही ना होने पर मुख्यमंत्री से मिलने जाएगी पीड़िता*

अयोध्या । चर्चित अनन्त शिखर के डा0 आर पी पांडेय वैद्य के खिलाफ उनके हॉस्पिटल में कार्य करने वाली कम्प्यूटर ऑपरेटर अंजली कनौजिया नामक युवती ने एस एस पी अयोध्या से की शिकायत। सीओ अयोध्या कर रहे है मामले की जांच। वैद्य आर पी पांडेय पर आरोप लगाया गया है कि वे 5 हजार रुपये प्रति माह देने व रहने खाने के लिए कमरा दिया था धीरे धीरे वह मजबूरी का फायदा उठाकर अश्लील हरकत कर छेड़खानी करने लगे जिससे तंग आकर शिकायती पत्र दिया है। जल्द ही एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन सीओ अयोध्या ने दिया है। अब आरोपी वैद्य आर पी पांडेय द्वारा पीड़िता को सुलह करने का दवाव बना कर धमकी दी जा रही है कि सुलह नहीं करोगी तो तुम्हें फर्जी मुकदमे में फसा देंगे। हमारी बहुत अच्छी जान पहचान है सब पुलिस वाले हम को जानते हैं। वैद्य आर पी पांडेय ने सीओ अयोध्या कार्यालय में बयान देते समय अपने को गले का सूखा रोगी होना बताया। अपनी काली करतूतों पर पर्दा डालने की नियत से तमाम फर्जी मनगढ़ंत आरोप पीड़िता पर लगाए जा रहे हैं। पीड़िता ने कहा है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो उसके साथ कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है क्योंकि वैद्य जी दूसरे के नंबर से उसको धमकी दिला रहे हैं और अश्लील शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। इसकी रिकॉर्डिंग भी उसने सीओ को भेजी है। पीड़िता ने कहा है कि यदि उसके साथ न्याय नहीं होगा तो वह माननीय मुख्यमंत्री से लखनऊ में जाकर शिकायत दर्ज कराएगी।

Related posts

Leave a Comment