चुनाव के मद्देनजर रखते हुए मुचलके पाबन्द हुए लोगो के भरे मुचलके

चुनाव के मद्देनजर रखते हुए मुचलके पाबन्द हुए लोगो के भरे मुचलके

मुचलका भरते हुए एसडीएम के पेशकार अंकित धारिवाल

बहसूमा। आगामी चुनाव के मध्य नजर रखते हुए थाना से हुए मुचलके पांवद कर एसडीएम मवाना को दे दिए थे। जिसमें एसडीएम मवाना ने तहसील के पैशकार को कस्बे में भेजकर मुचलके पाबंद हुए लोगों के मुचलके भरकर अपने साथ ले गए और हिदायत दी की। चुनाव के समय कोई भी गड़बड़ी नहीं करेगा यदि चुनाव के समय कोई गड़बड़ी करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और नियमानुसार 5 लाख रुपए का अर्थ दंड देना पड़ेगा। मुचलका भरते हुए तहसील के पेशकार अंकित धारीवाल ने बताया कि चुनाव के मध्य नजर रखते हुए थाना पुलिस ने लगभग 350 लोगों के मुचलके पांबद किए और तहसील को भेज दिये गये थे। एसडीएम मवाना अखिलेश यादव ने मुचलका भरने के लिए बहसूमा थाना परिसर में भेज दिया था। जिसमें मुचलका पांबद हुए लोगो के मुचलके भरे गये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कोई व्यवस्था भंग करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment