धूमधाम से मनाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत का 87 वां स्थापना दिवस
-स्थापना दिवस पर सीएचसी बागपत को प्रदेश स्तर पर प्रमुख पहचान दिलाने के लिए चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत की हुई प्रंशसा
-बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों व स्टाफ के लोगों द्वारा इलाज के लिए आये मरीजों को किया गया फलों का वितरण
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
जनपद बागपत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत का 87 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागपत डा दिनेश कुमार ने सीएचसी बागपत के इतिहास से उपस्थित लोगों को अवगत कराया और वर्तमान में सीएचसी को प्रदेश स्तर पर प्रमुख पहचान दिलाने के लिए सीएचसी बागपत के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत सहित सीएचसी के समस्त चिकित्सकों व स्टॉफ की जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा दिनेश कुमार ने सीएचसी के स्थापना दिवस पर केक काटा। उपस्थित चिकित्सकों व स्टॉफ के लोगों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर सीएचसी बागपत के स्थापना दिवस की खुशियों को एक-दूसरे के साथ साझा किया। इसके उपरान्त चिकित्सकों व स्टाफ के लोगो ने सीएचसी बागपत में ईलाज के लिये आये मरीजों को फलों का वितरण किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागपत, बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत, सीएचसी बागपत के समस्त चिकित्सक और स्टॉफ के लोग उपस्थित थे।