*विद्यालय में धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव विधायक व अन्य रहे मौजूद*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोण्डा। इटियाथोक ब्लॉक मुख्यालय स्थित सीता देवी स्मारक इंटर कॉलेज में रविवार को वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुरेश नारायण पांडे व वरिष्ठ समाजसेवी राजेश द्विवेदी नें मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया इसके बाद कॉलेज की छात्रोंओ नें मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया। स्कूली बच्चों ने महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, लेजा लेजा, ओ माय फ्रेंड गणेशा, बच्चे मन के सच्चे, कव्वाली, झूठ बोले कौवा काटे, मैं मायके चली जाऊंगी, समेत अन्य विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति कर उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न नाटय नाटिका के जरिए जहां बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया वही उपस्थित लोगों को पर्यावरण व जल संरक्षण, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, महिला सशक्तिकरण सहित स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। मुख्य अतिथि श्री विनय द्विवेदी नें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारण बेहद आवश्यक है। इसलिए पहले लक्ष्य तय कर लें। और फिर मन लगाकर पढ़ाई करें इससे लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी होगी।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती सुमन ने किया। विद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश द्विवेदी ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधाना अध्यापिका स्मिता सिंह, राजेंद्र कुमार जैन, पुजारी तिवारी, रामानंद तिवारी, रामफेर वर्मा, प्रधान संजय सोनी, पीडी मिश्रा सहित तमाम गणमान्य लोग वह बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।