अपराधियों को नहीं जायेगा बक्सा-इंपेक्टर अरुण कुमार सिंह
निघासन-खीरी।
निघासन कोतवाली क्षेत्र के रकेहटी देहात के मजरा चिड़ीमारनपुरवा गांव में गांव के बाहर खेत में लगे गूलर के पेड़ से लटकते एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया,सूचना मिलते ही निघासन सीओ सहित इंस्पेक्टर दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये, और मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
आपको बताते चलें कि निघासन कोतवाली क्षेत्र के रकेहटी देहात के मजरा चिड़ीमारन पुरवा गांव में गांव के बाहर खेत में लगे एक गूलर के पेड़ से गांव के ही श्रीप्रकाश पुत्र बनवारी लाल की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करके शव को गांव के बाहर 250 मीटर दूर स्थित एक खाली खेत में लगे एक गूलर के पेड़ से गाँव के बाहर लटका दिया गया। सुबह जब गांव के लोग सौंच के लिए बाहर खेतों की तरफ गए तो शव को देखकर निघासन पुलिस को सूचना दी।
वहीं मृतक श्रीप्रकाश के पिता बनवारी लाल ने बताया श्रीप्रकाश की इसी 11 मार्च को निघासन कोतवाली क्षेत्र के हथियाबोझ गांव से होनी है, मेरा लड़का घर में छप्पर के नीचे सो रहा था, रात में गेहूं के खेत में बड़ी बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी और एक पेड़ पर लटका दिया गया।
सूचना पर पहुंचे सीओ निघासन संजयनाथ तिवारी,इंस्पेक्टर निघासन अरुण कुमार सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम पुष्पेंद्र कुमार सिंह सहित ढखेरवा चौकी,पडूवा चौकी इंचार्ज सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए,और मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई,वहीं निघासन कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है शीघ्र ही दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।